Wednesday, September 3, 2008

कलेक्टर के खिलाफ पत्रकार[विडियो]

श्रीगंगानगर में अनेकानेक पत्रकार आज जिला कलेक्टर के खिलाफ धरने पर बैठे रहे। पत्रकारों की ओर से कुछ ख़ास व्यक्ति जिला कलेक्टर से मिलने गए ताकि मामला निपट जाए लेकिन जिला कलेक्टर ने उनको कहा-"जब तक दुर्व्यवहार करने वाले पत्रकार सॉरी नहीं कहते वे कोई बात नहीं करेंगे।"इस के बाद पत्रकार नारे लगाते हुए चले गए। नारे थे "जिला कलेक्टर मुर्दाबाद","जिला कलेक्टर होश में आओ",जिला प्रशासन मुर्दाबाद आदि। पत्रकार नगर विकास न्यास से उन साथियों के लिए रियायती दर पर भूखंड मांग रहें हैं जिनको श्री अशोक गहलोत की सरकार द्वारा जारी की गई स्कीम में भूखंड नहीं मिले थे। इसी बात का विरोध करने के लिए आज पत्रकारों ने धरना देकर नारे बाजी की। कांग्रेस टिकट के दावेदार श्री जयदीप बिहाणी,श्री जगदीश जांदू,चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के श्री बंशी धर जिंदल,श्री टिम्मा आदि भी पत्रकारों के साथ थे। पत्रकारों ने अपनी लडाई में ताकत के लिए इनको बुलाया या ये अपने आप आए इस बारे में दोनों ही बातें है। कोई कहता इनको फोन करके बुलाया गया किसी ने कहा-ना ये तो अपने आप आए हैं। हाँ इनको जिला कलेक्टर के पास पत्रकारों की ओर से बात करने जरुर भेजा गया था। जिला कलेक्टर भवानी सिंह देथा ने बताया कि प्रशासन पत्रकारों की मांगो को पुरा करने की कार्यवाही कर रहा था कि यह मामला हो गया। उन्होंने कहा कि जब तक दुर्व्यवहार करने वाले सॉरी नहीं कहेंगें वे बात नहीं करेंगे।[विडियो में सुनें और देखें किसने कही साड़ी खोलने की बात]

1 comment:

RAJENDER SONI Secy AICC OBC dpt.| Member PCC Rajasthan said...

Narad muni ji Lagta hai ki Ganganagar ke Patarkar jagat k paas SAMAAN MUK gaya hai,Tabhi to patarkaro ne apni support karne k liye LEADERS ko bulwaya, agar esa hai to journlists ko plat nahi Neta hi milenge....