Saturday, February 23, 2013

कामिनी को कांग्रेस की टिकट के लिए सहयोग करेंगे-मील



श्रीगंगानगर-राजस्थान जाट महासभा उद्योगपति बी डी अग्रवाल को कांग्रेस से जोड़ने का ना केवल समर्थन करेगी बल्कि जरूरत हुई तो उनके पक्ष में अपनी राय भी देगी। यह बात महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने इस रिपोर्टर से कही। रिपोर्टर ने  श्री मील से विभिन्न मुद्दों पर टेलीफोन पर बात की। जमींदारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी डी अग्रवाल को कांग्रेस से जोड़ने के सवाल पर श्री मील ने कहा कि वैसे तो यह तो कांग्रेस को सोचना है। लेकिन मेरी राय ली गई तो हम इसका समर्थन भी करेंगे और सिफ़ारिश भी। श्रीगंगानगर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से कामिनी जिंदल की उम्मीदवारी के बारे में श्री मील का कहना था, हम कामिनी को टिकट दिलाने में सहयोग करेंगे। उसे कांग्रेस की टिकट मिले अच्छी बात है। ना भी मिले तो हम अच्छे उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। उनको सहयोग देना भी चाहिए। क्योंकि बी डी अग्रवाल बहुत अच्छा काम कर रहें हैं। श्री मील ने कहा,उनकी वजह से श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज आया। अब सूरतगढ़ क्षेत्र में रेल कोच फैक्ट्री की आवाज उठाई गई है। हनुमानगढ़ में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की बात है। प्रदेश के जाने माने मील परिवार को बी डी अग्रवाल के सहारे की जरूरत क्यों पड़ गई? इसके जवाब में राजाराम मील ने कहा कि बी डी अग्रवाल की जरूरत नहीं पड़ी। हमारा परिवार राजनीति में अपने पैरों पर खड़ा है। सूरतगढ़ में जेब से पैसा खर्च कर लोगों के काम करवाते हैं। यह पूरे राजस्थान में एक उदाहरण है। चूंकि बी डी अग्रवाल समाज के लिए बढ़िया काम कर रहें है इसलिए हम उसके साथ हैं। क्या मील परिवार वसुंधरा राजे सिंधिया की संभावित सरकार से घबरा रहा है...श्री मील ने कहा कि घबराने वाली बात नहीं है। जब वे सीएम थीं चार साल आमने सामने की लड़ाई लड़ी है हमने। हम अपने पैरों पर खड़े हैं घबराहट बिलकुल भी नहीं है। महासभा किस पार्टी का समर्थन करती है? श्री मील का कहना था कि अभी कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है। तवज्जो कहाँ मिलती है ये देखेंगे। समाज को बेनीफिट किस से मिलेगा यह देखेंगे। हमारा कोई व्यक्तिगत  स्वार्थ नहीं है। पहले तीन बार बीजेपी का समर्थन किया था। उसके बाद दो बार कांग्रेस का। फिलहाल अभी तय नहीं किया कि किसका समर्थन करेंगे। महासभा 24 घंटे सक्रिय है। लोगों के काम आती है। राजा राम मील सूरतगढ़ के विधायक गंगाजल मील के भाई हैं। गत कई दिनों से मील परिवार और महासभा बी डी अग्रवाल के बहुत अधिक निकट हैं।

No comments: