Sunday, September 13, 2015

अग्रवाल राजनीतिक चेतना मंच का गठन, जिंदल अध्यक्ष, गोयल महा सचिव



श्रीगंगानगर। अग्रवाल समाज मेँ राजनीतिक चेतना जागृत करने के उद्देश्य से अग्रवाल राजनीतिक चेतना मंच का गठन किया गया है। यह गठन सुखाडिया शॉपिंग सेंटर मेँ स्थित जी डी टायर नामक  संस्थान पर इंजी बंशीधर जिंदल की अध्यक्षता मेँ हुई बैठक मेँ किया गया। मंच के विधिवत रूप से गठन करते हुए सर्व सम्मति से बंशीधर जिंदल को अध्यक्ष, प्रभाती राम अग्रवाल, गुरदीप जिंदल को उपाध्यक्ष, गोविंद गोयल को महासचिव, रवि सरावगी और अजय गर्ग को सचिव तथा सुमित गर्ग को कोषाध्यक्ष चुना गया। 14 व्यक्तियों को कार्यकारिणी मेँ सदस्य के रूप मेँ शामिल किया गया। मंच के गठन से पूर्व गोविंद गोयल ने मंच की आवश्यकता और उसके उद्देश्य को जिक्र करते हुए सभी से विचार विमर्श करने का आग्रह किया। रवि सरावगी, प्रभाती राम अग्रवाल, मनीष बंसल ने विचार व्यक्त करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया। सभी ने एक स्वर मेँ हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अध्यक्ष बंशीधर जिंदल ने महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर 2014 मेँ हुए नगर परिषद और इस साल हुए छात्र संघ चुनाव लड़ने वाले अग्रवालों को सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया। श्री जिंदल ने चुनाव लड़ने वालों से आग्रह किया कि वे मंच की कार्यकारिणी के सदस्यों से इस बाबत संपर्क कर अपने नाम लिखा सकते हैं। उन्होने कहा कि प्रोग्राम की तिथि और स्थान की घोषणा जल्दी ही की जाएगी। उन्होने सबकी सहमति से ये भी कहा कि काम करने के इच्छुक कई अन्य व्यक्तियों को भी कार्यकारिणी मेँ शामिल किया जा सकता है। बैठक मेँ मनीष बंसल, प्रमोद जिंदल, रजनीश गोयल, राजेश जिंदल, योगेश जिंदल, मनीष अग्रवाल, स्वाति गोयल, दिनेश गोयल, राजेन्द्र गुप्ता, रमेश कुमार उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त शोभित लीला, पवन जैन ने फोन पर बैठक मेँ उपस्थिति दर्ज करवाई। बैठक के बाद नटवर मित्तल, संजय सिंगल तथा प्रदीप गर्ग ने भी मंच से जुड़ इस मंच के उद्देश्य को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। 

No comments: